व्यापार

Business Ideas : रद्दी व कबाड़ सामानों से करें लाखों की कमाई, तगड़ा प्रॉफिट देने वाला है Business

Business Ideas : बढ़ती महंगाई से लोग हलकान हो रहे हैं. महंगाई के दौर में लोग अपने परिवारों की आवश्यकताओ की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. और ऐसे में घरेलू विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों का नौकरी से मोह भांग होता जा रहा है. और कारोबार की ओर रुख कर रहे हैं. क्या आप भी महंगाई से हलकान हैं. तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े. यह आर्टिकल आप लोगों के लिये महत्वपूर्ण हो सकता है.

Business Ideas : ऐसे लोगों को आज हम बताने जा रहे हैं. जिनके पास खुद का कारोबार करने के लिये रकम नहीं है.घर की पुरानी या रद्दी सामानो का कारोबार इन दिनों अच्छी खासी फल फूल रही है. इस बिजनेस से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं.आस पास में पड़ा रद्दी बभी आपको मालामाल बना सकता है. आपने कभी सोचा नहीं होगा।

Read More : Small Business : गाय के गोबर से शुरू किया बिजनेस, सालाना कमा रही है लाखों रुपए Business Ideas  

 

इस कारोबार से जुड़कर लोग महीने में लाखों से भी ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. इक्लेट्रोनिक्स से लेकर सभी प्रकार के रद्दी या सेकेंड हैंड ख़रीदा एवं बेचने का काम किया जा सकता है.

Business Ideas : जिन सामानों को आम लोग रद्दी या कचरा की श्रेणी में रखते हैं. उन सामानों को भी अच्छी कीमत में मार्केट बेचा जाता है. इन सामानों को रिसीकिल कर पुन: उपयोग के लायक बनाया जाता है. आप लोगो ने अपने आस-पास पन्नी, बोतल बीनने वाले या खरीदने वाले देखे होंगे। जो पुराने सामान आपसे खरीद कर ले जाते हैं. आपने कभी सोचा है. आप लोगों को कितनी कीमत देता है. और आगे जाकर उस धंधे से जुड़े लोग उससे कितना कमाई कर लेते हैं.

Read More : New Business : जल्द करें अपना न्यू बिजनेस स्टार्ट, अंधाधुंध कमाई करने का गोल्डन चांस  Business Ideas

 

इतना ही नहीं old Stuff Business के लिए चालू हालत में पुराने सामानों को खरीदना होगा। जिसकी लोगों के बीच में काफी मांग होती है। जैसे टीवी, पंखा, एसी,कूलर,फ्रिज,ओवेन, चूल्हा आदि सामान। जब आपके पास कुछ सामान इकट्ठा हो जाते हैं. तो आप एक अपने क्षेत्र में दुकान खोलकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो कई सामानों को कुछ साल यूज करने के बाद बेच देते हैं। ऐसे लोगों से आप इन सामानों को खरीद कर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Business Ideas : मार्केट में दिनों दिन नई अपग्रेड टेक्नोलॉजी के सामान आ जा रहे हैं. जिसके चलते लोग अपने पुराने सामनो का उपयोग नहीं कर रहे है. जिसके चलते ये सामान भंगार में पहुंच रहे हैं. ऐसे में आप उनका सामान अपने स्टोर या फिर दुकान में रखवा लें। उसमें प्राइस टैग लगाकर रख दें। जैसे यह सामान बिक जाए तो आप उन्हें तय पैसा देकर बाकी बचा हुआ पैसा अपने आप रख लें। अगर आप दिन दो या दिन सामान प्रतिदिन बेच देते हैं तो महीने में हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button