व्यापार

Bumper Offer : Maruti Suzuki FRONX को मात्र 1 लाख में घर ले जाये, नहीं मिलेगा ऐसा लूट लो ऑफर

Maruti Suzuki FRONX ने भारतीय बाजार में अब तक की सबसे अधिक धड़ाधड़ बिकने वाली कारों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कर लिया है. लांचिंग से ही यह अपनी पहचान बरकरार रखी हुई है. और अब तो सीधा 1 लाख कारों का सेल करके रिकार्ड बना लिया है. एक्सपर्ट का मानना है कि FRONX की सफलता की प्रमुख वजह लुक और स्टाइलिश फीचर को बताया जा रहा है. जो कस्टमर को एक बार में भा रही है. यह भारतीय बाजार में 14 वैरियंट के साथ आ रही है. जिसकी कीमत भी 7.47 – 13.14 Lakh Rs. है.

Maruti Suzuki FRONX 24 अप्रैल 2023 को लांच हुआ था. जिसके बाद से अब तक एक लाख कारों की बिक्री ने नया रिकार्ड कायम कर दिया है. suv श्रेणी में अपनी पहचान बरकरार रखा है. यह कंपनी की मार्केट शेयर को भी लगातार बढ़ा रहा है.

सिग्मा, डेट्ला, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम सहित Maruti Suzuki FRONX के सभी 14 धूम मचा रहे हैं. यह पेट्रोल के साथ CNG में भी आ रहा है. सीएनजी की माइलेज जबरजस्त बताई जा रही है. 28.51 km/kg तक एवरेज दे रही है. जिसके चलते इसे एवरेज का बाप बताया जा रहा है. इसमें यूजर को 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी खूबियां मिल रही है.

Read More : Maruti के इस कार को अभी ख़रीदा तो बचेंगे 5 लाख, नहीं मिलेगा ऐसा गोल्डन चांस दोबारा Maruti Suzuki FRONX  

खबरों की मानें तो Maruti Suzuki Franks के इस माइक्रो एसयूवी की लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है. वही डोमेस्टिक मार्केट में फ्रॉन्क्स की बिक्री में ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का शेयर 24 फीसदी तक है। अब तक 9000 यूनिट एक्सपोर्ट हो चुकी है.

Nexa Blue (Celestial), Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Earthen Brown, Opulent Red, Earthen Brown with Bluish Black roof,Splendid Silver With Bluish Black roof, Opulent Red with Bluish Black roof, Bluish Black roof सहित 10 कलर ऑप्शन के साथ आ रहा है.

Read More : Tata Punch EV ख़त्म करने जा रहा Maruti का कारोबार, फीचर और लुक मचा रहा धमाल Maruti Suzuki FRONX

 

इसके पेट्रोल और CNG दोनों वैरियंट में 1197cc का इंजन दिया गया है. Petrol में 21.79 kmpl का माइलेज मिलने जा रहा है. तो वही CNG में 28.51 km/kg का माइलेज मिल रहा है. यह 5 सीटर आ रहा है.

Powertrain ARAI Mileage User Reported Mileage

Petrol – Manual

(1197 cc)

21.79 kmpl 19.92 kmpl
CNG – Manual

(1197 cc)

28.51 km/kg 20.25 km/kg
Petrol – Automatic (AMT)

(1197 cc)

22.89 kmpl 20.25 kmpl
Petrol – Manual

(998 cc)

21.5 kmpl 18 kmpl
Petrol – Automatic (TC)

(998 cc)

20.01 kmpl 18.5 kmpl

 

Related Articles

Back to top button