व्यापार

Bank FD Rate Hike : पंजाब नेशनल बैंक को लेकर आ रही बड़ी खबर, ब्याज दरों में किया ये बदलाव, पढ़िए पूरी खबर…

Bank FD Rate Hike : पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। पीएनबी ने दस दिन में दूसरी बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई ब्याज दरें 8 जनवरी से प्रभावी है।

Bank FD Rate Hike : पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जनवरी को FD पर ब्याज दरें 0.45 फीसदी तक बढ़ा दी थीं। वहीं, अन्य डिपॉजिट पर दरें कम कर दी। अब बैंक ने 300 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दी है।

Read More : 1500 में मिलने जा रहा ये Smart Tv, खरीदने वालों की मची होड़   Bank FD Rate Hike 

Bank FD Rate Hike : बता दें कि इससे पहले दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई गई थी। ये ब्याज दर 1 जनवरी से लागू हो गई थी। अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। इससे पीएनबी एफडी पर ब्याज दर 8.50 फीसदी हो गई है।

Bank FD Rate Hike : पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

7 से 14 दिन- 3.50 प्रतिशत
15 से 29 दिन- 3.50 प्रतिशत
30 से 45 दिन- 3.50 प्रतिशत
46 से 60 दिन- 4.50 प्रतिशत
61 से 90 दिन- 4.50 प्रतिशत
91 से 179 दिन- 4.50 प्रतिशत
180 से 270 दिन- 6 प्रतिशत
271 से 299 दिन- 6.25 प्रतिशत
300 दिन- 7.05 प्रतिशत

301 से 364 दिन- 6.25 प्रतिशत

1 साल- 6.75 प्रतिशत

400 दिन- 7.25 प्रतिशत

401 से दो साल- 6.80 प्रतिशत

2 साल से अधिक से 3 साल तक- 7 प्रतिशत

3 साल से अधिक से 5 वर्ष तक- 6.50 प्रतिशत

5 साल से अधिक से 10 साल तक- 6.50 प्रतिशत

Bank FD Rate Hike:- 7.75 फीसदी तक ब्याज देगा

Bank FD Rate Hike:पीएनबी 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.3 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक होगी।

Related Articles

Back to top button