व्यापार

Airtel-jio ग्राहकों के लिये आ रही बुरी खबर. जल्द करने जा रहे ये बड़े बदलाव

Airtel-jio : देश की जानी मानी टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को दबे पाँव झटका देने की तैयारी में नजर आ रहे हैं. अगर आप भी इन कंपनियों के ग्राहक हैं. तो आपके साथ धोखा होने जा रहा है. इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया में लोग नाराज होते दिख रहे हैं. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं Airtel और jio की.

Airtel-Jio ग्राहकों के डेटा मस्ती को ख़त्म करने जा रही है. ये कम्पनियाँ 5G डेटा के लिये चार्ज करने जा रही है. हलाकि ये कम्पनी तुरंत बंद नहीं करने जा रही है. संकेत अवश्य दे दी है. Airtel-Jio ये दोनॉ ही कम्पनियाँ आने वाले समय में पेड प्लान लांच करने जा रही है. जानकारी की माने तो फ्री 5जी इंटरनेट सर्विस आने वाले 6 माह के भीतर बंद हो सकते हैं.

Read More : Bumper Offer : Airtel लाया 84 दिनों की वैलिडिटी, कालिंग डेटा सहित ढेरों बेनिफिट … Airtel-jio 

Airtel-jio : वर्तमान में ग्राहकों को 4G रिचार्ज में ही 5G की सुविधा मिल रही है. जो आने वाले दिनों में बंद होने जा रही है.भारत में वर्तमान में 125 मिलियन 5G सब्सक्राइबर्स हैं. जिन्हे कम्पनियाँ फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रही है. हालांकि घबराने की बात कोई बात नहीं है. 4G डेटा प्लान बंद होने के बाद 5G डेटा प्लान बाजार में उतारे जाएंगे।

Read More : Jio Super Duper Rechage Plan : सिर्फ 3 रुपये में पाये ढेरों सुविधाएं, जानें इस जियो प्लान की डिटेल… Airtel-jio 

Airtel-jio : वही आने वाला 5g प्लान वर्तमान प्लान से 10% तक महंगा हो सकता है. आने वाले दिनों में 500 रुपये का प्लान 550 रुपये तक हो सकता है. जानकारी यह भी आ रही है कि फ्री सेवा देने से कंपनियों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले दिनों में 5जी यूजर लगभग 20 करोड़ तक हो सकते हैं. खबरों की मानें तो सितंबर 2024 कंपनियां अपने प्लान की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button