व्यापार

Valentine’s Day पर अमेजन की नई पहल, 46 शहरो में 30 से अधिक किस्मों के फूलों से बने खूबसूरत गुलदस्ते कराएगा उपलब्ध

बेंगलुरु। इस  Valentine’s Day खास होने जा रहा है. प्रेमी जोड़े इस दिन का बेशब्री इन्तजार करते रहते हैं. और उनके इन्तजार को अमेज़न और खास बनाने जा रहे है. देश के 46 शहरों में 30 से अधिक किस्मों के खूबसूरत फूलों वाले 1200 गुलदस्ते पेश करने जा रहा है. Amazon के इस पहल का खूब सरहना हो रहा है.

आपको बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफार्म एक बाद एक नई पहल करते रहती है. जो लोगों को खूब भाती भी है. इस Valentine’s Day आप अपने दिलरुबा को Amazon के गुलदस्तों से खुस कर सकते हैं. आपकी खुशियों और चार चाँद लगने का गोल्ड़न चांस आ गया है. कम्पनी कस्टमर को फोकस करते हुए. लुक, कलर और गुणवत्ता का काफी ध्यान रखने जा रही है. इसमें एक से बढ़कर एक सुगन्धित फूलों का इस्तेमाल ककिया जा रहा है. ये लोगों 3000 से अधिक पिन कोड पर उपलब्ध होने जा रहा है.

Read More : फाडू Hyundai को अपना बना लें, 4 लाख़ से कम में घर ले जायें, फिर जितना चाहे उतना करें इंजॉय Valentine’s Day  

Valentine’s Day ;  कम्पनी यह भी ध्यान रखने का प्रयास कर रही है. सभी ग्राहक को बेहतरीन सेवा मिल सके। कस्टमर प्यार के इस मौसम इंजॉय कर सकें। कम्पनी कस्टमर को भरपूर छूट भी देने जा रही है. कम्पनी होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है. ग्राहक को EMI का भी लाभ मिलने जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button