व्यापार

धमाल मचा रहा Amazon Great Republic Day Sale, कौड़ियो के मोल बिक रहा होम अप्लांसेस…

अगर आप बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। आनलाईन प्लेटफार्म amazon में Amazon Great Republic Day Sale चल रही है। जहां बंपर छूट चल रही है। यहां से अपने मनपसंद ब्रांड के सामानों को भारी छूट में अपना बनाया जा सकता है।

आज हम आप लोगों को अमेजन ग्रेट रिपबल्कि डे सेल में Home Appliances में मिलने वाले छूट व प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आन लाईन Platefarm में 80 फीसदी तक छूट मिल रही है। साथ ही SBI कार्ड से खरीदी करने पर 10फीसदी तक इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है।

Read More : Sale…Sale…Great Amazon Sale, 14 जनवरी से खरीदें रस्ते का माल सस्ते में, One Plus की Smart Tv में 46फीसदी की छूट

लेडिस और जेंट्स के सभी प्रकार के फैशल प्रोडक्ट में 50-80 फीसदी तक छूट मिलने जा रही है। जिसमें कपड़े, सूज शामिल हैं। पानी की बोतलें, लंच बॉक्स, जार सहित कई सामानों में 60% तक डिस्काउंट मिलने जा रही है।

Amazon Sale 2024
Amazon Sale 2024

रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेव सहित कई सामानों में 65 फीसदी तक आॅफर दिये जा रहे हैं। यहां से इन सामानों को कौड़ियों के भाव अपना बनाया जा सकता है।

इस सेल में कम्प्यूटर और कम्प्यूटर एसेसिरीज भी लिस्ट किये गये हैं। जहां भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। जिसमें पेन ड्राइव, कार्ड रीडर, की बोर्ड, माउस, मानिटर, साउंड सिस्टम शामिल है।

Read More : Sale…Sale…Great Amazon Sale, 14 जनवरी से खरीदें रस्ते का माल सस्ते में, One Plus की Smart Tv में 46फीसदी की छूट

सौंदर्य एवं श्रृंगार के सामानों में 30 फीसदी तक छूट मिल रहे हैं। अमेजन ग्रेट रिपबल्कि डे सेल पूरा पैसा वसूल है। ऐसा सेल पहले कहीं भी नहीं देखी होगी। इसलिए इस सेल के खत्म होने के पहले धड़ाधड़ खरीददारी कर लें।

Related Articles

Back to top button