छत्तीसगढ़

आज से 65 हजार Driver Strike पर, पूरे प्रदेश में दिखेगा असर

रायपुर। केन्द्र सरकार के हिट एंड रन कानून को प्रदेश में हरी हंडी दिये जाने के बाद ड्राइवर्स का हड़ताल का सिलसिला शुरू हो गया है। आज से प्रदेश के 65 हजार Driver Strike पर जा रहे हैं। इसका ऐलान छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने कर दिया है। इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन में पड़ने वाला है।

पिछले दिनों दो दिन तक चलने वाले हड़ताल से लोग परेशान हो गये थे। मानों जिंदगी के पहिये थम गये हों। जिसके बाद प्रदेश के ड्राइवर्स आज से फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

Read More : मात्र 15,000 में घर ले जाये HERO HF DELUXE, लुक और फीचर्स उड़ा देंगे होश Driver Strike 

यह हड़ताल छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के आह्वान पर किया जा रहा है। Driver Strike में प्रदेश के 65 हजार से अधिक ड्राइवर शामिल होने जा रहे हैं। इतना ही नहीं आंदोलन को छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ ने भी समर्थन दे दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button