व्यापार

20 Rupees Old Note : ये 20 रुपये का गुलाबी नोट कर सकता है गरीबी दूर, जानें क्या है प्रोसेस…

20 Rupees Old Note : आज हम आपको गरीबी दूर करने वाले 20 रुपये के गुलाबी नोट के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खास किस्म का 20 रुपये का नोट आपकी गरीबी को जड़ से खत्म कर सकता है। अगर आपके घर के कोने में ये 20 रुपये का नोट पड़ा है। तो आप भी अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं। जी हां, इन दिनों पुराने नोटों सिक्कों व एंटिक कलेक्शन की अच्छी खासी डिमांड देखी जा रही है।

ये पुराने नोट व सिक्के जो चलन से बाहर हो चुके हैं। जिन्हें आरबीआई ने भी रेयर नोट की श्रेणी में रख है। ऐसे पुराने नोट में कुछ खासियत होने चाहिये। जो आपको मालामाल बना सकते हैं। आज हम जिस 20 रुपये के गुलाबी नोट के बारे में बताने जा रहे हैं। उसमें पीछे साइड में कोणार्क का चक्र बना हुआ होना चाहिये। वहीं इस नोट में 786 नंबर लिखा हुआ होना चाहिये।

Read More :Old Note : गरीबी होगी दूर बन जाएंगे मालामाल, बस होना चाहिए 50 रुपये का पुराना गुलाबी वाला नोट 20 Rupees Old Note 

786 नंबर को समुदाय विशेष में विशेष मान्यता दी जाती है। इसे पवित्र माना जाता है। इस नंबर को सुुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। जिसके चलते इस नंबर वाले नोट की कीमत बढ़ जाती है। वहीं इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर भी छपी होनी चाहिये।

20 Rupees Old Note : अगर आपके पास यह नोट है तो आपको कहीं भटकने की जरुरत नहीं है। आपको Coin Bazar की वेब साइट में जानी होगी। जहां अपने आपको को क्रेता के रूप में रजिस्टेÑशन करना होगा। इस रजिस्टेÑशन प्रोसेस में मोबाइल नंबर आवश्य होगा। प्रोसेस कम्लीट होने पर सक्सेफूली का मैसेज आ जाएगा।

Read More : 1 Rupees Old Note : करोड़पति बनाने जा रहा ये 1 रुपये का नोट, खटिया के नीचे पड़ा ये नोट चमका सकती है किस्मत 20 Rupees Old Note  

20 Rupees Old Note : आपका रजिस्टेशन प्रोसेस होते ही आप चैन से सो जाइये। लोग खुद ब खुद आपसे संपर्क करेंगे। और आपके पुराने 20 रुपये के गुलाबी नोट के बदले आपको लाखों रुपये देंगे। जो आपकी गरीबी को खुद दूर कर देगी।

Related Articles

Back to top button